वाराणसी: अपर जिला जज को दी गई विदाई | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से कचहरी परिसर में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अपर जिला जज एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रमोद कुमार गिरि के बस्ती स्थानांतरण पर उन्हें विदाई दी गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण के पदाधिकारी के रूप में उन्होंने लोगों को न्याय दिलाया। वक्ताओं ने उन्हें भावी जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर चेयरमैन अनिल के जाजोदिया, सचिव प्रदीप कुमार उपाध्याय, ज्ञानेन्द्र उपाध्याय, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार उपाध्याय आदि थे।
![]() |
विज्ञापन |