जौनपुर: यदि मान्यता हुई रद्द तो कौन होगा जिम्मेदार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के सिरकोनी ब्लाक के तमाम विद्यालयों का टीचर्स डाटा और स्टूडेंट आधार वेरिफिकेशन का कार्य यू डाइस कोड पर लगातार प्रोफाइल भरी जा रही है जबकि कितने प्रबंधकों का कहना है कि हम लोगों ने अपना अपना प्रोफाइल भरकर कंप्यूटर ऑपरेटर को दे दिया है। लेकिन सरवर की समस्या होने के नाते अक्सर सर्वर फेल हो जाता है। जिससे डाटा प्रोफाइल सबमिट नहीं हो पाती तो इसका जिम्मेदार कौन होगा डाटा ऑपरेटर दीपक कुमार से पूछे जाने पर बताया कि अक्सर सर्वर फेल हो जाता है।
जिससे डाटा प्रोफाइल भर पाना बहुत मुश्किल होता है और सरवर रात में अक्सर चलता है दिन में नहीं इस स्थिति को देखते हुए जल्द से जल्द कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। इसी क्रम में कई प्रबंधकों ने एक सुर में कहा कि ना तो हम लोगों को मोबाइल पर ट्रेनिंग दी गई कि किस प्रकार से डाटा फीडिंग की जाएगी और ना ही कोई साइबर सेंटर वाला जल्दी डाटा फीडिंग करने को तैयार है।
ऐसी स्थिति में विद्यालय वाले मझधार में फंसे हुए हैं कि एक तरफ अधिकारियों द्वारा बार-बार कहा जाता है कि मान्यता निरस्त कर दी जाएगी और वहीं दूसरी तरफ सरवर की स्थिति खराब होती है तो इसमें विधालय वालो का क्या दोष, और यदि विद्यालयों की मान्यता रद्द हुई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।