जौनपुर: जानलेवा साबित हो सकता है जर्जर विद्युत पोल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शिकायत के बावजूद अधिकारियों के कान नहीं रेंग रही जूं
जौनपुर। नगर के मियांपुर मुहल्ले में स्थित विद्युत पोल दुर्घटना को दावत देता नजर आ रहा है। हालत यह है कि यह विद्युत किसी भी समय धराशायी होकर जानलेवा बन सकता है। विभाग से इसकी शिकायत भी की गई लेकिन विभागीय अधिकारियों के कानों जूं नहीं रेगीं जिसके चलते आसपास के लोग भय के साये में जीवन यापन कर रहे हैं। शिकायतकर्ता बिरजू गुप्ता के अनुसार उक्त मोहल्ले में कई विद्युत पोल ऐसे हैं जो कुछ साल पहले टूट गये हैं जिनमें से एकाध तो मकान पर लटक गये हैं। इसकी शिकायत करने पर बिजली विभाग ने आधा टूटा हुआ पोल जमीन में गाड़ दिया, फिर दोबारा बिजली का खम्भा नीचे से गल गया। शिकायतकर्ता के अनुसार वह बिजली विभाग को नवम्बर 2022 से बार-बार निवेदन कर रहा है कि इस खम्भे को बदल दीजिए लेकिन विभाग का कहना है कि मेरे पास खम्भा ही नहीं है जबकि विद्युत विभाग के परिसर से खम्भे का भण्डार देखा जा सकता है। फिर भी बिजली विभाग केवल गुमराह कते हुये परेशान करने का कार्य कर रहा है। ऐसे जनिहत कार्य को करने के लिए विभाग केवल टाल-मटोल कर रहा है जबकि विभाग के की कई कर्मचारी इसी रास्ते से गुजरते हैं। उनको इस बात की कोई चिंता नहीं कि यदि खतरा होगा तो किसके भी भी घर के लोग प्रभावित हो सकते हैं। इसकी शिकायत को लेकर जब बिरजू गुप्ता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय के अधिशासी अभियंता से मिला तो वह न बात किये और न ही उपरोक्त खतरानुमा खम्भा को देखे। अलबत्ता फर्जी रिपोर्ट लगाकर अपने कर्तव्यों की झूटी इतिश्री भी कर लेते हैं।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt |