जौनपुर: एसडीएम वीर बहादुर का निधन,गांव में शोक की लहर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गाजीपुर के कासिमाबाद तहसील में थे तैनात
शाहगंज जौनपुर। गांव के होनहार लाल की मौत के बाद क्षेत्र के कोपा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पीसीएस की परीक्षा की उत्तीर्ण कर गांव का नाम रोशन करने वाले गांव के सपूत गाजीपुर के कासिमाबाद तहसील में उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात सरल व्यक्तित्व वाले वीर बहादुर यादव की मौत की खबर मंगलवार की सुबह घर पहुंची तो सभी स्तब्ध रह गए। वीर बहादुर का शव मंगलवार की सुबह कासिमाबाद के उनके सरकारी आवास में पड़ा मिला। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है पैतृक गांव में मातम का माहौल है। कोपा गांव निवासी हरीनाथ यादव के पुत्र वीर बहादुर ने वर्ष 2015 में पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करके गांव का नाम रोशन कर दिया था। मौजूदा समय में वीर बहादुर यादव गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद तहसील में उप जिलाधिकारी के पद पर तैनात थे। वे मंगलवार की सुबह सरकारी आवास में मृत पड़े मिले। मौत की वजह स्पष्ट नहीं है वीर बहादुर की मौत की खबर घरवालों को मिली तो कोहराम मच गया गांव के लोग भी शोक में डूब गए। मां लीलावती का रो रो कर बुरा हाल हो गया था पत्नी विनीता पुत्र स्वास्तिक 17 पुत्री जाह्मनवी 6 के साथ लखनऊ में रह रही है। मृतक वीर बहादुर यादव चार भाइयों में सबसे बड़े थे भाई सुभाष व गुलाब अध्यापक हैं जबकि एक भाई उमेश घर पर रहकर खेती-बाड़ी करते हैं गांव वाले भी वीर बहादुर यादव की मौत से गम में है। बताते हैं कि वीर बहादुर सरल स्वभाव के थे उनका घर आना जाना लगा रहता था गांव के लोगों से भी उनका संपर्क बना रहता था अब उनकी मौत से लोग दु:खी हैं। मौत की खबर पर उप जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार, उप जिला अधिकारी न्यायिक अंकित कुमार प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय भी मृत एसडीएम के पैतृक आवास पर पहुंचे और शोक संवेदना जताई।
![]() |
विज्ञापन |