मुंबई: एमएमपी शाह महिला कॉलेज के उप प्राचार्य राकेश सिंह सेवानिवृत्त | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। मांटुगा पूर्व स्थित सेवा मंडल एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित एमएमपी शाह महिला कॉलेज (एसएनडीटी) के उपप्राचार्य राकेश कुमार सिंह की सेवानिवृत्ति पर उनका शाल, श्रीफल और पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया।
समारोह में कॉलेज व्यवस्थान के प्रेसिडेंट डॉ दिलीप त्रिवेदी, डॉ भरत पाठक, प्रवीण शाह, वसंत खेतानी, अतुल संघवी, डॉ शिल्पा चारनकर, राजपुरा सर, लायंस क्लब के पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, संतोष चौहान, प्रदीप पारेख, हरेश सुसानिया, दिनेश शाह, वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-विराफ मिस्त्री, प्राचार्य अर्चना पतकी, दैनिक समाचार पत्र नवभारत समाचार समन्वयक एवं वरिष्ठ संवाददाता सैय्यद जाहिद अली (रियासत), समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव, उदयभान सिंह, डॉ अमर बहादुर यादव, संजय राममूर्ति यादव सभी ने उनका सत्कार किया।