नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई. पॉपुलर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाए ही रहते हैं. आपको बता दें कि हनी सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. इस बारे में जानने के बाद सिंगर के फैंस को जोर का झटका लगने वाला है. शिकायत करने वाले ईवेंट ऑर्गनाइजर का नाम विवेक रमन है. शिकायतकर्ता ने हनी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
किडनैपिंग और मारपीट का आरोप
ईवेंट ऑर्गनाइजर विवेक रमन ने सिंगर और रैपर हनी सिंह और उनके साथियों पर किडनैपिंग और मारपीट का आरोप लगाया है. आपको याद दिला दें कि कुछ समय पहले हनी सिंह और टीना थडानी का ब्रेकअप सोशल मीडिया पर टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ था. अभी फैंस उनके ब्रेकअप की खबरों से बाहर भी नहीं निकले थे कि इस मामले ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.
मुंबई पुलिस ने किया खुलासा
मुंबई पुलिस के मुताबिक ईवेंट कंपनी के मालिक विवेक रमन ने हनी सिंह पर किडनैपिंग और बंदी बनाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की है. सिंगर पर विवेक रमन को मुंबई के होटल में बंदी बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है.
गिरफ्तारी की मांग
ऑर्गनाइजर के मुताबिक 15 अप्रैल को मुंबई के बीकेसी में एक प्रोग्राम हुआ था. इस प्रोग्राम को पैसों की वजह से कैंसेल करना पड़ा जिसके कारण सिंगर और ऑर्गनाइजर के बीच विवाद बढ़ा. शिकायतकर्ता ने हनी सिंह और उनके साथियों की गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस का कहना है कि वो फिलहाल इस केस की जांच में जुटी हुई है.
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ