जौनपुर: ग्राहकों की विश्वस्नीयता ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी:विनीत सेठ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अक्षय तृतीया पर गहना कोठी में हुई जमकर आभूषणों की खरीदारी
जौनपुर। कोतवाली के सामने स्थित गहना कोठी के शोरूम तथा सद्भावना पुल के पास दूसरी शाखा के शोरूम पर अक्षय तृतीया त्योहार पर ग्राहकों ने सोना, चांदी, हीरे व अन्य रत्नों की जमकर खरीदारी की। इन दोनों शोरूमों पर अपराह्न 12 बजे से शुरू हुई भीड़ देर रात तक चलती रही। हलांकि अक्षय तृतिया त्योहार को लेकर गहना कोठी फर्म ने पहले से ही ग्राहकों की सुविधाओं की व्यवस्था कर रखी थी। फर्म की विश्वस्नीयता के कारण जनपद ही नहीं आसपस के जिलों से भी ग्राहक आभूषण खरीदने के लिए आते हैं।
फर्म के संचालक विवेक सेठ मोनू एवं विनीत सेठ ने संयुक्त रूप से इस मौके पर कहा कि किसी भी दुकानदार के लिए ग्राहक भगवान के समान होता है। ग्राहकों का लंबे समय से स्नेह और लगाव ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। आभूषणों की गुणवत्ता को जांचने के लिए ऐप भी लांच हो चुका है। कोई भी ग्राहक अपने मोबाइल पर आभूषण की गुणवत्ता जांच सकता है। ग्राहकों को आगाह करते हुए कहा कि किसी भी दुकान से अगर आभूषण खरीदें तो उसका होल मार्का ऐप पर डालकर उसकी गुणवत्ता जांची जा सकती है। बताते चलें कि पौराणिक मान्यता के मुताबिक अक्षय तृतीया के अवसर पर सोने और चांदी के आभूषण की खरीदारी करना काफी शुभ माना जाता है इसलिए इस दिन हर ग्राहक अपने सामर्थय के मुताबिक कोई न कोई आभूषण की खरीदारी जरूर करता है। इस मौके पर विशाल सेठ, विपिन सेठ सहित फर्म के सभी कर्मचारी व परिवार के बच्चे ग्राहकों को सुविधाएं मुहैया कराने में लगे रहे।
![]() |
विज्ञापन |