बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है आंवला रस | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • बस इस तरह से करें हेयर मसाज

आंवला एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है जोकि विटामनि-ई, विटामिन-सी और टैनिन नामक गुण मौजूद होते हैं. आंवला पुराने समय से ही कई बीमारियों से लेकर हेयर केयर में भी इस्तेमाल किया जाता रहा है. ऐसे में आज हम आपके बालों के लिए आंवला रस लेकर आए हैं. 

आंवला में कई ऐसे गुण होते हैं जोकि आपके बालों को मजबूती प्रदान करते हैं जिससे आपको झड़ते बालों से निजात मिल जाती है. इसके अलावा बालों में आंवला रस लगाने से आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है. इतना ही नहीं आंवला आपकी स्कैल्प में मेलानिन को बढ़ाने में मदद करता है जिससे आप सफेद बालों की समस्या से बचे रहते हैं, तो चलिए जानते हैं बालों में आंवला रस कैसे लगाएं.....


बालों के लिए आंवला रस की आवश्यक सामग्री-

  • बालों में आंवला रस कैसे लगाएं?

बालों में आंवला रस लगाने के लिए आप सबसे पहले आंवला रस लें.

इसके बाद आप इसको अपनी स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं.

फिर आप बालों की करीब 5 से 10 मिनट तक अच्छी तरह से मसाज करें.

इसके बाद आप इसको बालों में करीब 30 से 45 मिनट तक लगाकर छोड़ दें.

फिर आप बालों को एक माइल्ड शैम्पू की मदद से धोकर साफ कर लें.

अच्छे रिजल्ट के लिए आप इसको हफ्ते में 2 से 3 बार आजमाएं.


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt



*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ