जौनपुर: बीएसए के नेतृत्व में 'स्कूल चलो अभियान'| #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विकास क्षेत्र सिकरारा में कंपोजिट विद्यालय डमरूआ और कंपोजिट विद्यालय बभनौली पर स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम, बच्चों का नामांकन कार्यक्रम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल और खंड शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के द्वारा की गई इसके बाद कंपोजिट डमरूआ की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।विद्यालय के छात्र शौर्य विद्यालय के छात्र शौर्य के द्वारा वीर रस की कविता के साथ नृत्य की प्रस्तुति की गई। भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें क्योंकि परिषदीय विद्यालय ही बच्चों को संस्कार की शिक्षा देते हैं।
दिसंबर तक सभी छात्र निपुण बन जायेंगे। डॉ आनंद प्रकाश सिंह ने शिक्षा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अमित सिंह जी ने अभिभावकों से डी बी टी के माध्यम से प्रेषित धनराशि का सदुपयोग करने की अपील की। ब्लॉक अध्यक्ष अजय पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव लोहिया, अभिभावक स्वयं प्रकाश तिवारी और एसएमसी अध्यक्ष राजबहादुर बिंद ने भी विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर अनुपम श्रीवास्तव, डॉ. सुरेश यादव, संकुल प्रभारी डॉ. विजय बहादुर सिंह प्रधानाध्यापक प्रदीप सिंह, शैलेंद्र सिंह, चंदन सिंह, रत्नाकर सिंह, अरुंजय सिंह, सुरेश चंद्र, यादव रीता के साथ साथ समस्त शिक्षक, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों ने सक्रिय सहभाग किया। विद्यालय की छात्रा अंजली सरोज का चयन राष्ट्रीय आय योग्यता परीक्षा में होने पर बीएसए द्वारा 500 रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आनंद तिवारी, विजय राय, रामजी तिवारी, सुनील तिवारी, संदीप सिंह, अतुल सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान 3 छात्रों का नामांकन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा स्वयं किया गया। इसी क्रम में कंपोजिट बभनौलि पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चो का नामांकन किया गया और बस्ती में जाकर अभिभावकों से बच्चो को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की गई।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |