जौनपुर: मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में मरीजों का हुआ उपचार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न रोगों से पीडि़त मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। पीएचसी सोंधी अंतर्गत सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 174 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच हुई। मिहरावां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाएं भी वितरित की गर्इं। इसी तरह सोंगर, मदरहा, बीबीगंज और ताखा में आयोजित जन आरोग्य मेले में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाएं दी गई। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.रमेश चंद्रा ने बताया कि क्षेत्र के सभी पांच स्वास्थ्य केंद्रों पर जन आरोग्य मेला लगाया गया। इसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी के अलावा स्वास्थ्य केंद्र ताखा में डॉ.मसूद अहमद खान, मदरहाँ में डॉ.विवेकानंद कुशवाहा, मेहरावां में डॉ.सुधा व डॉ.एसके यादव, बीबीगंज में ड़ॉ राकेश यादव व डॉ सुधाकर चौहान, सोंगर में डॉ.रमेश चन्द्रा के साथ में पैरास्टाफ लगाए गए थे।