नया सवेरा नेटवर्क
इज़हार हुसैन
जफराबाद, जौनपुर। नगर पंचायत जफराबाद दशकों से सामान्य तो कभी महिला, तो कभी पुरुष, के खाते में ही रही है नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी आरक्षण आने के पहले लगता था कि कुछ उलटफेर होगा लोगों ने बहुत उम्मीदें लगा रखी थी लेकिन उम्मीदों पर पानी फिर गया जब सामान्य सीट नगर पंचायत जफराबाद की घोषित की गई।
आरक्षण आने के बाद सभी उम्मीदवार ज्यादातर बड़ा उलटफेर करने के चक्कर में कोई हैंडपंप से हाथी पर सवार हो गया तो कोई कमल से झाड़ू पर आ गया और कोई हाथ का पंजा लेकर तैयार है। इसकी चर्चा चाय की दुकानों पर जोर शोर से शुरु हो गई है, कोई किसी को हरा रहा है तो कोई किसी को जीता रहा है लेकिन जब तक लोग चाय की दुकान पर बैठे रहते हैं अपनी-अपनी गणित बनाया करते हैं बीजेपी के सदस्य जो थे वो आप पार्टी में शामिल हो गए और वहीं राष्ट्रीय जनता दल के हाथी पर सवार हो गए और जो कभी सदस्य भी नहीं था वह कमल के फूल पर आ गया और कांग्रेस वाले 6 महीना पहले सदस्यता लेकर कांग्रेस में शामिल हो गए और पिछले साल दूसरी पोजीशन पर रहने वाले सपा प्रत्याशी अपने ही चुनाव निशान से लड़ रहे हैं लेकिन मुख्य रूप से लोगों ने सबकी अलग-अलग गणित बैठा रखी है।
दिन रात प्रत्याशी एक किए हुए हैं कि किसी भी तरह से 10 साल से नगर पंचायत जफराबाद की अध्यक्ष पद की गद्दी जो काबिज़ है उन्हे पराजित कर परिवर्तन लाया जा सके। इस बार बाज़ार में चर्चा का बाज़ार गर्म है की इस बार जफराबाद में परिवर्तन होकर रहेगा। इस बार के चुनाव में 3 महीला प्रत्याशी व 2 पुरुष प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव के मैदान में उतर चुके हैं।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ