नया सवेरा नेटवर्क
डीएम ने बूथ चेकिंग कराने का दिया निर्देश
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में सभी आरओ, एआरओ के साथ नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, निष्पक्ष कराने को लेकर हुई बैठक। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षैबर चौहान ने समस्त आरओ एवं एआरओ के कार्य दायित्व के निर्वहन की जानकारी कराई। वाहन के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एआरटीओ को निर्देशित किया गया कि वाहन की व्यवस्था करा ली जाए। कंट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायतों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और सभी आरओ/एआरओ को निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम का नंबर अवश्य रखें। वीडियोग्राफी के संबंध में उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण कराते हुए वीडियोग्राफी कराई जाए। सभी आरओ/एआरओ को बूथ की चेकिंग करा लेने के निर्देश दिए। लेखा टीम के संबंध में वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार से जानकारी प्राप्त की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में अवैध शराब की बिक्री न होने पाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना स्थल एवं मतदान केंद्रों पर साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल, शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, नगर मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह सहित निर्वाचन से सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ