मुंबई: हिंदू धर्म में धार्मिक यात्राओं का विशेष पौराणिक महत्व: पं. लल्लन तिवारी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • भोर भ्रमण समिति ने डॉ राकेश मिश्रा को दी शुभकामनाएं

भायंदर। हिंदू धर्म में धार्मिक यात्राओं का विशेष पौराणिक महत्व है। यही कारण है कि आदि गुरु शंकराचार्य ने भारत के चार दिशाओं में स्थापित चार प्रमुख तीर्थों की यात्रा की और लोगों को चार धाम की यात्रा के लिए प्रेरित किया। 

भोर भ्रमण समिति द्वारा जेसल पार्क स्थित राहुल बंगला में आयोजित, समाजसेवी डॉ राकेश मिश्रा की चार धाम यात्रा के पूर्व रखे गए। सम्मान समारोह में बोलते हुए भायंदर के प्रख्यात समाजसेवी तथा राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने उपरोक्त बातें कही। 


इस अवसर पर उपस्थित लोगों में एडवोकेट आरजे मिश्रा, डॉ मुरलीधर पांडे, डॉ त्रैलोक्यमणि त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, माता कृपाल उपाध्याय, प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र, बृजमणि दुबे, समाजसेवी संजय दुबे, रविंद्र त्रिपाठी, भाजपा नेता उपेंद्र सिंह, लल्लू तिवारी, प्रेमनाथ आदि का समावेश रहा। उपस्थित सभी लोगों ने डॉ राकेश मिश्रा को मंगलमय धार्मिक यात्रा की शुभकामनाएं दी। डॉ राकेश मिश्र ने कहा कि वह सबके कल्याण की कामना के साथ चार धाम की यात्रा पर जा रहे हैं।


*नगर पालिका परिषद, जौनपुर | नगर निकाय में आप का नारा | हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ | अध्यक्ष पद हेतु आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डॉ. चित्रलेखा सिंह | असि. प्रोफेसर- तिलकधारी महिला महाविद्यालय, जौनपुर | चुनाव चिन्ह 'झाडू' | मुख्य चुनाव कार्यालय-किला रोड, केवल पैलेस के पास, जौनपुर।*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ