मुंबई: आसमान में लंबी उड़ान के लिए तैयार हो रहे राहुल एजुकेशन के प्रतिभावान विद्यार्थी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

भायंदर। देश का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन आज शिक्षा के साथ-साथ अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भी अपना महत्वपूर्ण स्थान बना रहा है। राहुल एजुकेशन में पढ़ने वाले बच्चे इंजीनियरिंग,लॉ, आर्किटेक्चर, पॉलिटेक्निक, होटल मैनेजमेंट जैसे अनेक क्षेत्रों में आज देश-विदेश में उच्च पदों पर कार्यरत होकर नाम रोशन कर रहे हैं, वहीं अब आने वाले दिनों में पायलट बनकर आसमान में लंबी उड़ान लगाने जा रहे हैं। 

मीरा रोड स्थित श्री एलआर तिवारी डिग्री कॉलेज के 36 बच्चे इन दिनों पढ़ाई के साथ साथ पायलट की भी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस बारे में पूछे जाने पर राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने बताया कि राहुल एजुकेशन ने पवनहंस के साथ टाईअप किया है।

आने वाले दिनों में राहुल एजुकेशन के बच्चे आसमान में हवाई जहाज उड़ाने का सपना पूरा करेंगे। पायलट बनने का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों ने कल राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी तथा सह सचिव श्रीमती कृष्णा तिवारी के साथ मुलाकात की। राहुल ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt



*गहना कोठी परिवार की तरफ से अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं।*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ