नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। देश का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन आज शिक्षा के साथ-साथ अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भी अपना महत्वपूर्ण स्थान बना रहा है। राहुल एजुकेशन में पढ़ने वाले बच्चे इंजीनियरिंग,लॉ, आर्किटेक्चर, पॉलिटेक्निक, होटल मैनेजमेंट जैसे अनेक क्षेत्रों में आज देश-विदेश में उच्च पदों पर कार्यरत होकर नाम रोशन कर रहे हैं, वहीं अब आने वाले दिनों में पायलट बनकर आसमान में लंबी उड़ान लगाने जा रहे हैं।
मीरा रोड स्थित श्री एलआर तिवारी डिग्री कॉलेज के 36 बच्चे इन दिनों पढ़ाई के साथ साथ पायलट की भी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस बारे में पूछे जाने पर राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने बताया कि राहुल एजुकेशन ने पवनहंस के साथ टाईअप किया है।
आने वाले दिनों में राहुल एजुकेशन के बच्चे आसमान में हवाई जहाज उड़ाने का सपना पूरा करेंगे। पायलट बनने का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों ने कल राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी तथा सह सचिव श्रीमती कृष्णा तिवारी के साथ मुलाकात की। राहुल ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।
Advt |
0 टिप्पणियाँ