नया सवेरा नेटवर्क
भूत-प्रेत के चक्कर में दी थी बेटी की बलि
पुलिस ने घटना से उठाया पर्दा, आरोपी गया जेल
मीरगंज जौनपुर। बाप-बेटी का रिश्ता दुनिया के सबसे अच्छे रिश्तों में से एक होता है लेकिन मीरगंज में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने इस रिश्ते को भी कलंकित कर दिया है। मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के राजाराम का पूरा बभनियांव गांव का है। जहां पर एक बाप ने अपनी बेटी को अंधवि·ाास भूत प्रेत झाड़-फूंक के चक्कर में गला रेतकर बलि दे दी थी। पुलिस ने घटना का अनावरण करते हुए आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत उसे गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। बता दें कि बीते 24 अप्रैल को अर्ध नग्न सात वर्ष की बच्ची का शव पुलिस ने बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा था। हलांकि पुलिस की शक की सूई परिवार के इर्द गिर्द ही घूम रही थी और मौके पर आये खोजी कुत्ते शौर्य ने पुलिस के शक को यकीन में भी बदल दिया था और कड़ाई से पूछताछ के बाद पिता ने राज उगल दिया। पुलिस के मुताबिक जब पिता नेता बनवासी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि भूत प्रेत का मामला चल रहा था और इसी में उसने अपनी ही सात वर्षीय बेटी की गला रेत कर हत्या कर और शव को लेे जाकर तालाब में डाल दिया। इसमें पन्ना बनवासी ने उसका सहयोग किया। उसके मुताबिक परिवार को शंका थी कि मृतका नंदनी पर प्रेम आत्मा साया है और इसीलिए मारने के बाद उसकी लाश को कुछ समय के लिए आग के पास भी रखा गया था। थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच पड़ताल के दौरान सख्ती से पूछताछ करने पर मृतक बच्ची के पिता का धैर्य टूट गया और उसने सारी घटना से अवगत कराया। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ