सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में भोजपुरी एक्ट्रेस गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। क्राइम ब्रांच ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में भोजपुरी एक्ट्रेस सुमन कुमारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक एक्ट्रेस नए मॉडल्स को जबरन अपना शिकार बनाती थी। पुलिस ने कुछ मॉडल्स को रेस्क्यू भी किया है। इस धंधे में शामिल बाकी लोगों की तलाश की जा रही है।
- छापेमारी के बाद हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि सुमन कुमारी को लेकर लंबे अरसे से शिकायत मिल रही थी। एक विशेष सूचना के आधार पर डमी ग्राहक के रूप में पुलिस ने सुमन कुमारी के पास कुछ लोगों को भेजा था। एक्ट्रेस ने एक लड़की के बदले 50 हजार रूपये लिए और उसे आरे कॉलोनी स्थित रॉयल पाम होटल भेज दिया। जिसके बाद छापेमारी करते हुए पुलिस तीन और लड़कियों को होटल से बरामद किया। उनके बयान के बाद सुमन कुमारी को गिरफ्तार कर लिया।
- जांच में जुटी पुलिस
भोजपुरी इंडस्ट्री में टैटू गोपी के नाम से मशहूर सुमन यादव उर्फ सुमन कुमारी ने ‘लैला मजनू’, ‘जोमेस्टिक बॉक्स’, ‘बाप नंबरी और बेटा 10 नंबरी’ जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। साथ ही उन्होंने हिंदी और पंजाबी में भी अलग-अलग एल्बमों में मुख्य भूमिका निभाई है। पुलिस के मुताबिक एक्ट्रेस पिछले कई सालों से इस धंधे में लिप्त है। फिलहाल पुलिस उनके लिंक तलाशने और इस धंधे से जुड़े लोगों की जांच करने में जुटी है।