लखनऊ: अहाना को मिला जूनियर का सर्वश्रेष्ठ छात्रा का खिताब | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- लामार्टिनियर गर्ल्स इंटर कालेज में आयोजित समारोह डीएम ने छात्राओं को किया सम्मानित
लखनऊ। लामार्टिनियर गर्ल्स इंटर कालेज में गुरुवार को आयोजित जूनियर पुरस्कार समारोह में डीएम सूर्य पाल गंगवार ने छात्राओं को सम्मानित किया। समारोह में कक्षा एक की विदिता अग्रवाल सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार जीता।
अलियाना ईशा लाल और हिबा ख्वाजा को कक्षा 2 का सर्वश्रेष्ठ छात्रा का सामूहिक सम्मान मिला। रियाना जेसिका दास को तीसरी कक्षा की सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार दिया गया। कक्षा चार में श्रीजा गांगुली और कक्षा पांच की नक्षत्र सिंह को विजेता बनी। जबकि अहाना स्वर्णकार को जूनियर स्कूल की सर्वश्रेष्ठ छात्रा घोषित किया गया। डीएम ने विजेताओं छात्राओं को बधाई दी।
उन्होंने पढ़ने की आदत विकसित करने के महत्व पर जोर दिया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति दी। स्कूल गीत और राष्ट्रगान गाया गया। लामार्टिनियर गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या ए. दास ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
![]() |
विज्ञापन |