भीषण गर्मी और लू से बचाव को लेकर चौक चौराहों पर लगाया गया प्याऊ स्टॉल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रक्सौल। भीषण गर्मी को देखते हुए रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र में नगर परिषद द्वारा कुछ स्थानों पर शीतल पेयजल का इंतजाम किया गया है। स्कूली बच्चे और आम नागरिक इसका लाभ ले पा रहे हैं। बीते 19 अप्रैल से यह सेवा शुरू की गई है।
आज थाना के पास, इंडियन आयल डिपो के सामने, आबकारी थाना के पास, कौड़िहार चौक के पास, मुख्य मार्ग पर टाइटन शोरूम के सामने, नहर चौक के पास और रेलवे स्टेशन परिसर में पेयजल का स्टॉल लगाया गया। इस व्यवस्था में नगर मिशन प्रबंधक राकेश रंजन, पंकज सिंह, राहुल कुमार, ई. दीपेश कुमार, प्रधान सहायक चंदेश्वर बैठा समेत अन्य नप कर्मियों ने सक्रिय रूप से योगदान किया। नगर परिषद की इस पहल से आम लोगों में हर्ष है।