नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरख नाथ पटेल द्वारा विकास खंड केराकत के प्राथमिक विद्यालय उसरपुर, स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत शत प्रतिशत नामांकन रैली का शुभारंभ कर सेवा निवृत्त शिक्षक को अंग वस्त्रम, यथार्थ गीता पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष अनिल यादव और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष केराकत शिव बचन यादव द्वारा मोमेंटो देकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर को सम्मानित किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में बताया कि,कर्म प्रधान है, शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें तो उनके जीवन में कभी भी कठिनाई नहीं आ सकती।इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री अनिल यादव ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का कार्य और समर्पण शिक्षकों के प्रति सराहनीय है।
इस अवसर पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर सच्चिदा नंद तिवारी, जिला मंत्री डॉक्टर भानु प्रताप राव, ब्लॉक अध्यक्ष केराकत शिव वचन यादव एवं ब्लॉक इकाई सहित सैंकड़ों शिक्षक, बच्चे, अभिभावक उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ