जौनपुर: सामुदायिक शौचालय के संचालन के लिए समूहों को दिया प्रशिक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक सभागार में मंगलवार को बीडीओ काशीनाथ सोनकर की अध्यक्षता में सामुदायिक शौचालय का संचालन करने वाले स्वयं सहायता समूहों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में सामुदायिक शौचालय के केयर टेकर को संबोधित करते हुए एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि सभी समूह स्टाक रजिस्टर, उपयोगकर्ता रजिस्टर, भ्रमण रजिस्टर बनाकर अद्यतन करालें। सामुदायिक शौचालय नियमित रूप से सुबह शाम खोलें। ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश यादव ने रजिस्टर मेंटेन करने के तरीके बताये। एडीओ पंचायत लालजी राम ने मौके पर समूहों की समस्याएं सुनी और सचिवों को उसे अतिशीघ्र निराकरण करने के निर्देश भी दिये। ग्राम पंचायत अधिकारी उमेश सोनकर ने कहा कि साफ सफाई न करने वाले समूहों को मानदेय का भुगतान नहीं किया जायेगा। इस मौके पर सचिव अखिलेश कुमार, अरविंद यादव, श्रुति गुप्ता, स्वतंत्र कुमार सहित समस्त ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय के केयर टेकर मौजूद रहे।