प्रयागराज: पूर्व सांसद श्यामाचरण को अर्पित की श्रद्धांजलि | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। पूर्व सांसद एवं श्याम ग्रुप के संस्थापक श्यामचरण गुप्ता को दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। होटल कान्हा श्याम के सभागार में रविवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद के परिजनों के साथ ही बड़ी संख्या में शहर के व्यापारी एवं गणमान्य लोगों ने पहुंचकर श्यामाचरण गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की। विदुप अग्रहरि ने कहा कि उनके पिता गरीबों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा देते थे, उनके बताए मार्ग का अनुसरण करना हमारी प्राथमिकता है।
इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में श्यामाचरण गुप्ता की पत्नी जमुनोत्री गुप्ता, विभव अग्रहरि, दीपिका अग्रहरि, मनोज अग्रवाल, विजय गुप्ता, संतोष जैन, निशीथ वर्मा, लालजी शुक्ला, अंकित जायसवाल, सुधाकर पांडे, राकेश सिंह, मनीष गुप्ता, पंकज जायसवाल, विपिन गुप्ता, नवरत्न, मुरारी लाल अग्रवाल, किरण जयसवाल के अलावा बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।