मेक्सिको के राष्ट्रपति तीसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेज मैनुएल लोपेज ओब्राडोर तीसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके कारण उनका युकातान प्रायद्वीप का दौरा निलंबित कर दिया गया है। राष्ट्रपति ओब्राडोर ने स्वयं इस बात की पुष्टि की। राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया खाते पर लिखा, ‘‘यह गंभीर नहीं है।’’ 

इससे पहले स्थानीय प्रेस ने खबर दी थी कि ओब्राडोर (69) रविवार सुबह बेहोश हो गए थे और उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा, लेकिन राष्ट्रपति ने प्रवक्ता ने इन खबरों का खंडन किया था। ओब्राडोर ने अतीत में उन्हें हृदय संबंधी समस्या होने की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि वह ‘‘कुछ दिन के लिए’’ मेक्सिको सिटी में पृथक-वास में रहेंगे। इससे पहले वह 2021 की शुरुआत में और फिर जनवरी 2022 में संक्रमित पाए गए थे।

*नगर पालिका परिषद, जौनपुर | नगर निकाय में आप का नारा | हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ | अध्यक्ष पद हेतु आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डॉ. चित्रलेखा सिंह | असि. प्रोफेसर- तिलकधारी महिला महाविद्यालय, जौनपुर | चुनाव चिन्ह 'झाडू' | मुख्य चुनाव कार्यालय-किला रोड, केवल पैलेस के पास, जौनपुर।*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें