मेक्सिको के राष्ट्रपति तीसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित | #NayaSaveraNetwork
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेज मैनुएल लोपेज ओब्राडोर तीसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके कारण उनका युकातान प्रायद्वीप का दौरा निलंबित कर दिया गया है। राष्ट्रपति ओब्राडोर ने स्वयं इस बात की पुष्टि की। राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया खाते पर लिखा, ‘‘यह गंभीर नहीं है।’’
इससे पहले स्थानीय प्रेस ने खबर दी थी कि ओब्राडोर (69) रविवार सुबह बेहोश हो गए थे और उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा, लेकिन राष्ट्रपति ने प्रवक्ता ने इन खबरों का खंडन किया था। ओब्राडोर ने अतीत में उन्हें हृदय संबंधी समस्या होने की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि वह ‘‘कुछ दिन के लिए’’ मेक्सिको सिटी में पृथक-वास में रहेंगे। इससे पहले वह 2021 की शुरुआत में और फिर जनवरी 2022 में संक्रमित पाए गए थे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Ad |