वाराणसी: जन जागरूकता से खत्म होगा मलेरिया: सीएमओ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। मच्छरों का प्रकोप पहले सिर्फ बारिश के दौरान और बारिश के बाद ही रहता था जबकि अब लगभग पूरे साल ही रहता है। इसलिए आवश्यकता पड़ने पर मलेरिया रोकने के लिए अब फॉगिंग का कार्य पूरे साल चलेगा। मलेरिया बीमारी आम लोगों की जागरूकता से ही खत्म होगी।
ये बातें मंगलवार को सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने दुर्गाकुंड स्थित सीएमओ कार्यालय में विश्व मलेरिया दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में कही। उन्होंने कहा कि बनारस को 2030 से पहले मलेरिया मुक्त बनाना है। वहीं दुर्गाकुंड शहरी पीएचसी एवं मदनपुरा पीएचसी पर जागरूकता रैली निकाली गई।
पिंडरा व सेवापुरी पीएचसी, चिरईगांव सीएचसी की ओर से स्कूलों में बच्चों को जागरूक किया गया। विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दवा का छिड़काव किया गया। इस दौरान डॉ. एसएस कनौजिया, जिला मलेरिया अधिकारी शरदचंद पाण्डेय, सहायक मलेरिया अधिकारी केके राय, बायोलोजिस्ट डॉ.अमित कुमार सिंह मौजूद थे।