नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर में शनिवार को संगीत साधक छात्र-छात्राओं का प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने अभिनंदन किया।
संगीत शिक्षक मनोज गुप्ता ने बताया कि प्रयाग संगीत समिति की अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता में विद्यालय में 10वीं की छात्रा अनुष्का पांडेय को गायन में प्रथम स्थान प्राप्त करने एवं 12वीं के छात्र वासुदेव पांडे को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ की प्रादेशिक शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में तबला वादन के लिए पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में अनुष्का पांडे, आस्था पांडे, स्वाति सिंह, अन्नपूर्णा सिंह, पल्लवी पांडे, जैनब बानो, जारा बानो, कीर्ति सिंह, अनुश्री सिंह, सौम्या नैलवाल, दीपिका, दिव्या सिंह, यशी तिवारी, अनन्या गौतम, वासुदेव पांडे, चंदन वैश्य, श्रेयांश मिश्रा तथा ऋषभ पांडे आदि शामिल रहे । शनिवार को ही उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक का भी मंचन हुआ।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ