जौनपुर: राष्ट्रीय आय व योग्यता की छात्रवृत्ति परीक्षा में 6 बच्चों का चयन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। बीबीगंज चौकी क्षेत्र के परासिन गाँव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में 6 विद्यार्थी चयनित हुए। स्कूल के प्रधानाध्यापक अनुरु द्ध मौर्य द्वारा परीक्षा में चयनित शिवम सिंह, शशिकांत, नीलम गौड़, अनमोल, राज चौहान, व अमन चौहान को माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया गया।उन्होंने अपने संबोधन में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम करने और शैक्षिक गुरु ओं के मार्गदशर््ान में मन लगाकर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण चयनित हुए बच्चों को भारत सरकार द्वारा 12वीं तक की पढ़ाई पूरी होने तक प्रतिमाह एक हजार रु पये छात्रवृत्ति मिलेगी। इस अवसर पर परासिन गाँव प्रधान श्रीमती रेखा सिंह, प्रधानपति कृष्ण कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक अनुरु द्ध मौर्य, एआरपी सुभाष चंद्र यादव, शिक्षक में सुनीता सोनी, अनीता देवी, मनीष कुमार, नरेंद्र कुमार, रामआसरे, बजरंगी गुप्ता, अमरदीप, अनुरु द्ध यादव, स्कूल के बच्चों व अभिभावक सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।