जौनपुर: बीएसए ने 20 छात्रों का अपने हाथों से किया नामांकन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली किया रवाना
जौनपुर। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेहंदीगंज में शत-प्रतिशत नामांकन के लिए स्कूल चलो अभियान के तहत रैली एवं नामांकन मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने सर्व प्रथम झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान की शुरु आत किया।
जिसके बाद 9 मजरे जाकर कुल प्राथमिक विद्यालय मेंहदीगंज में 20 नवीन छात्रों का नामांकन अपने हाथों से किया। पूर्व मध्यमिक विधालय मेंहदीगंज में 15 छात्रों का नामांकन किया गया। इससे उपरांत बच्चों को किताब कापी कलम प्रदान कर तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्रांगण में शिक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बीएसए ने सभी शिक्षक तथा अभिभावकों का आह्वान किया कि 6 से 14 वर्ष तक का कोई भी बच्चा नामांकन से वंचित न रहे तथा सभी बच्चों को निपुण बनाने में अपना सहयोग अवश्य दें। इस अवसर पर लालसाहब यादव, राम दुलार यादव ने भी शत प्रतिशत नमांकन के लिए आह्वान किया।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कुम्भ सरिता जायसवाल ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेहंदी गंज में अतिशीघ्र विज्ञान डिस्कवरी लैब बनाने की घोषणा की। विद्यालय के कक्षा 7 के छात्र आकाश चौहान ने बीएसए को चित्र बनाकर भेंट किया जिसके उत्साहवर्धन के लिए उन्होंने 500 रु पए की प्रोत्साहन राशि दिया। रविचन्द्र यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर विंध्यवासिनी उपाध्याय,रमेश चन्द यादव,सत्य प्रकाश मौर्य, सन्तोष कुमार सिंह, नन्द लाल यादव, सीनिध कुमार सिंह, अनिल दीप चौधरी, ओबैदुर्रहमान, अमित मिश्रा, अमित कुमार यादव, विजय भास्कर, विष्णु गुप्ता, शरद यादव, श्याम नारायण पाल, नरेन्द्र कुमार, प्रमोद सिंह, श्याम बाबू हलवाई आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन राम प्रसाद यादव ने किया।