बिहार के सीएम को मिली WhatsApp पर जान से मारने की धमकी, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी मिली जिसके बाद बिहार पुलिस ने एक आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछ्ताछ कर रही है। नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी WhatsApp मैसेज पर मिली थी जिसके बाद बिहार पुलिस हरकत में आ गई। आरोपी को गुजरात पुलिस की मदद से सूरत से पकड़ा गया है। उसे पटना लाया जा रहा है धमकी देने के मामले में पटना के सचिवालय थाने में केस दर्ज किय गया है। फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे पटना लाने की तैयारी हो रही है।
बिहार पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को एक व्हाट्सएप मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी मिली। जिसके बाद पटना पुलिस ने गुजरात पुलिस की मदद से आरोपी को सूरत से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ के लिए पटना पुलिस के अधिकारी सूरत पहुंच गए हैं। आरोपी पुलिस हिरासत में है। धमकी देने के मामले में पटना के सचिवालय थाने में केस दर्ज किय गया है। धमकी देने वाले आरोपी का नाम अंकित मिश्रा बताया जा रहा है। उसे सूरत से अरेस्ट किया गया है।