जौनपुर: ग्राम पंचायत के माध्यम से कराई जाएंगी PWD के सड़कों की पटरियां | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • सांसद श्याम सिंह यादव ने विभाग से मांगी सूची

जौनपुर. जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में अध्यक्ष सांसद सदर श्याम सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई। पिछली दिशा की बैठक में राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी द्वारा मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका क्षेत्र में 500 मीटर लंबे नाले की खुदाई का प्रकरण उठाया था जिसमें सिंचाई विभाग के अधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया कि बाजार सकरी होने के कारण नाले तक जेसीबी मशीन नहीं पहुंच पा रही है इससे कार्य कराया जाना संभव नहीं हो पा रहा है जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कार्य को कराए जाने का आश्वासन दिया गया। 

अध्यक्ष के द्वारा पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पीडब्ल्यूडी की सड़कों की सूची उपलब्ध कराएं, जिससे उनकी सड़कों की पटरियों के मरम्मत का कार्य ग्राम पंचायत के माध्यम से कराया जाए। 


  •  कोटे का आवंटन शासनादेश के अनुसार किया जाये : रमेश मिश्रा

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान विधायक बदलापुर रमेश मिश्र द्वारा कोटे के आवंटन का प्रश्न उठाया गया जिस पर डीसीएनआरएलएम को निर्देशित किया गया कि कोटे का आवंटन शासनादेश के अनुसार किया जाये। 


  •  निर्माणाधीन सड़कों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराए विभाग : श्याम सिंह यादव

अध्यक्ष के द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी निर्माणाधीन सड़कों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायें जिससे कार्य शुरू और पूर्ण होने के लक्ष्य की जानकारी प्राप्त हो सके। 


  • ग्रामीण बाजारों में सामुदायिक शौचालय बनाने के सुझाव 

सदस्यों के द्वारा ग्रामीण बाजारों में सामुदायिक शौचालय बनाने के सुझाव दिए गए। सदस्यों से द्वारा अवगत कराया गया कि सामुदायिक शौचालय बंद पाए जाते हैं जिस पर जिलाधिकारी ने डीसीएनआरएलएम को कड़े निर्देश दिए कि समूह पर नियंत्रण करते हुए सभी सामुदायिक शौचालय शासन के आदेश के अनुसार खोले जाए और सभी सामुदायिक शौचालयों में खुलने एवं बंद होने का टाइम लिखवा दिया जाए। केयरटेकर का मोबाइल नंबर भी लिखवा दिया जाये। 


  • जल जीवन मिशन के तहत गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाएं : सांसद बीपी सरोज

सांसद मछलीशहर बी0पी0 सरोज ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाएं और पुराने पेड़ न काटे जाए जिसके संबंध में एक्सईएन जल निगम ग्रामीण को निर्देश दिया गया। 


  •  डीपीआर के अनुसार सड़कें रिस्टोर होने की स्थिति में लाई जाए : रमेश मिश्रा, विधायक बदलापुर

विधायक बदलापुर रमेश मिश्रा ने कहां कि जल जीवन के तहत जितने भी सड़के खोदी जा रही हैं उसको रिस्टोर नहीं किया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि डीपीआर के अनुसार सड़कें रिस्टोर होने की स्थिति में लाई जाए। 


  • हैंडपंपों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया जाए : लकी यादव, विधायक मल्हनी

विधायक मल्हनी लकी यादव ने कहा कि निधि से दिए गए हैंडपंपों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया जाए, उन्होंने कहा कि हैंडपंप जल्द ही खराब हो गए है जिस पर अध्यक्ष के द्वारा संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द हैंडपंप ठीक किया जाये।


  • किसान पाठशाला का आयोजन ग्राम सचिवालय पर किया जाये

अध्यक्ष के द्वारा उपनिदेशक कृषि को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कितने किसानों को लाभान्वित किया गया है इसकी सूचना उपलब्ध कराएं और 48 घंटे के भीतर किसानों को भुगतान करने की व्यवस्था की जाए। श्री कृष्णा नगर प्राथमिक विद्यालय के जीर्णोद्धार किए जाने के निर्देश अध्यक्ष के द्वारा दिया गया। श्री कृष्ण नगर बदलापुर में फ्लाईओवर का ड्राइंग बनकर तैयार है जल्दी कार्य शुरू कर दिया जाएगा। टोल प्लाजा में 20 किलोमीटर के अंदर के गांव की सूची बोर्ड पर चस्पा कर देने के निर्देश अध्यक्ष के द्वारा दिए गए। किसान पाठशाला का आयोजन ग्राम सचिवालय पर किया जाये। अध्यक्ष ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के कार्यों में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर विधायक जफराबाद जगदीश नारायण राय, मुंगराबादशाहपुर पंकज पटेल, मड़ियाहॅू विधायक डा0 आर के पटेल, सदस्य विधान परिषद ब्रजेश सिंह (प्रिन्सू), मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह, पीडी जयकेश त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, उपायुक्त मनरेगा भूपेन्द्र सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला, सुमत, राजेन्द्र सिंह, सुरेश अस्थाना, राहुल श्रीवास्तव, दुर्गेश सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


*Admission Open - Session: 2023-24 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761*
विज्ञापन




*Mount Literaa Zee School | Great School. Great Future Jaunpur | Learning Today for A Better Tomorrow | Admissions Open 2023-24 NURSERY to GRADE XII | 7311171181, 82, 83, 87 | mlzs.jaunpur@mountlitera.com | www.mlzsjaunpur.com | Facebook : Mount Litera Zee School Jaunpur | Instagram : mountlierazeeschool_jaunpur | Jaunpur-Prayagraj Highway, Fatehganj, Jaunpur - 222132 | NayaSaveraNetwork*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ