आपका PAN Card लिंक हुआ भी है या नहीं? ऐसे चेक करें स्टेटस वरना हो सकती है परेशानी | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

अगर आपने अभी तक पैन-आधार से लिंक नहीं कराया है तो 31 मार्च 2023 से पहले इसे लिंक करवा लें. नहीं तो 1 अप्रैल के बाद पैन-आधार लिंक नहीं कराने पर आपका पैन रद्द हो जाएगा और फिर आप पर जुर्माना भी लग सकता है. 31 मार्च से जुर्माने के साथ पैन-आधार से लिंक कराने की छूट है. आपने भी पैन-आधार  से लिंक करवा लिए है. तो इसका स्टेट्स चेक कर लें. की आपका पैन आधार से लिंक है या नहीं. हम आपको बताते हैं कि आप अपना स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं.

  • 10 हजार रुपए का लग सकता है जुर्माना

अगर आपने अभी तक पैन-आधार लिंक नहीं कराया है तो जल्द से जल्द करा लें. नहीं तो 31 मार्च के बाद आपका पैन किसी काम का नहीं रहेगा और आप इससे जुड़ी चीजों का फायदा नहीं उठा पाएंगे. आयकर विभाग के मुताबिक अगर आपके पास दो पैन कार्ड हैं तो भी यह अवैध है. इसे भी आपको 31 मार्च से पहले वापस करना होगा. नहीं तो आपको भारी नुकसान होगा. अगर आप 31 मार्च के बाद बिना पैन-आधार लिंक करे पैन का इस्तेमाल करते हैं तो आप पर 10 हजार रुपये जुर्माना और दंड का भी प्रावधान है.

  • चेक करें लिंक हुआ PAN-Aadhaar या नहीं


अगर आपने पैन को आधार से लिंक कर दिया है तो आप घर बैठे भी पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं इसका पता लगा सकते हैं.

इसे चेक करने के लिए आप आयकर विभाग की वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.

अब (Know your PAN) के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसमें आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाएंगी, उन्हें आपको भरना होगा.

 इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा. फिर आपको ओटीपी सबमिट करना होगा.

 इसके बाद आपके सामने रिमार्क में लिखा होगा कि आपका पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं.

  • SMS से भी चेक कर सकते हैं लिंकिंग का स्टेट्स


आप अपना स्टेटस SMS से भी चेक कर सकते हैं की आपका पैन लिंक हुआ है की नही.

 मैसेज बॉक्स में जाकर IDPAN < 12 digit आधार  नबंर > < 10 digit पैन कार्ड नबंर टाइप करें.

 इसके बाद मैसेज को 567678 या 56161 पर भेज दें.

 अगर आपका पैन-आधार लिंक है तो आपको स्क्रीन पर ये मैसेज आयेगा. "Aadhaar...is already associated with PAN (number) in ITD database. Thank you for using our services." 

 अगर पैन-आधार लिंक नहीं होगा तो आपको स्क्रीन पर ये मैसेज आयेगा. "Aadhaar...is not associated with PAN (number) in ITD database."


*ADMISSION OPEN : KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | PLAY GROUP TO CLASS 8TH Karmahi ( Near Sevainala Bazar) Jaunpur | कमला नेहरू इंटर कॉलेज | प्रथम शाखा अकबरपुर-आदम (निकट शीतला चौकियां धाम) जौनपुर | द्वितीय शाखा कादीपुर-कोहड़ा (निकट जमीन पकड़ी) जौनपुर  | तृतीय शाखा- करमहीं (निकट सेवईनाला बाजार) जौनपुर | Call us : 77558 17891, 9453725649, 9140723673, 9415896695*
Ad



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*Admission Open 2023-24  तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर  दिनेश प्रताप सिंह - अध्यक्ष  सत्य प्रकाश सिंह - प्रबन्धक  डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह - प्रधानाचार्य  #NayaSaveraNetwork*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ