मुंबई: कुर्ला में श्री अम्बे महाकाली मंदिर का उद्घाटन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। कुर्ला पश्चिम सुंदरबाग में जय अंबिका नगर स्थित श्री अम्बे महाकाली मंदिर का उद्घाटन, मूर्ति समर्पण व महाभंडारा संपन्न हुआ। इस मौके पर महानंदा मारुति पवार, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, राहुल पवार, विमलेश दुबे, शिवा पाणिग्रही, रियाज मुल्ला, अजीज खान, चेतन सिंह, महेश पाणिग्रही, बनी गौड़ मौजूद रहे।