जौनपुर: गाजे बाजे के साथ परम्परागत तरीके से निकली होली बारात | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बिपिन श्रीमाली

जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में विगत कई वर्षों की भाती इस वर्ष भी गाजे बाजे के साथ परम्परागत तरीके से होली के दूसरे दिन बारात निकाली गई। लोक परम्परा के अनुसार होली के दूसरे दिन शीतला चौकियां धाम से बारात निकलने की पुरानी परम्परा प्रचलित हैं।

बारात निकलने से पूर्व दूल्हा दुल्हन मां शीतला माता रानी जी के दरबार में मत्था टेकते है इसके बाद मन्दिर के मुख्य द्वार से बारात निकलकर धाम छेत्र में भ्रमण करने के पश्चात् नाचते फागुवा गीत गाते हुए युवा पचहटिया सूरज घाट पर पहुंचते है।


घाट पर दूल्हा समेत बराती स्नान करने जाते है उसी समय घाट पर बैठी दुल्हन गायब हो जाती हैं बारात पुनः दुल्हन के बिना बेरंग वापस आ आती है। सदियों से चली आ रही परम्परा आज भी युवाजन बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ निर्वाहन करते है। इस मौके पर उपस्थित बृजेश माली, अनील साहू,रामजनक माली,मोनी पंडा, आशीष माली पप्पू त्रिपाठी, राहुल मोदनवाल, संतोष साहू, सूरज सेठ समेत अनेक युवाजन लोग बारात में मौजूद रहे।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*Admission Open 2023-24  तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर  दिनेश प्रताप सिंह - अध्यक्ष  सत्य प्रकाश सिंह - प्रबन्धक  डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह - प्रधानाचार्य  #NayaSaveraNetwork*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ