नया सवेरा नेटवर्क
फाफामऊ। एक ओर जहां केन्द्र सरकार गंगा स्वच्छता अभियान के तहत मां गंगा के जल को साफ़ एवं निर्मल रखने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वहींं प्रशासन की लापरवाही से फाफामऊ में गंगा घाट पर इस स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है बसना नाले का गंदा पानी सीधे गंगा जी में मिल रहा है। सोमवार को गंगा स्नान करने आए भक्तो ने आक्रोश व्यक्त किया।
कुछ महीने पहले तक गंगा घाट के आगे जेसीबी से काट कर रास्ता बनाया गया था जिससे नाले का पानी बाहर से निकल जाता था पर कुछ दबंगों ने उसे पाट कर उसपर खेती शुरू कर दी तथा जेसीबी से खुदवाकर नाले का पानी सीधे गंगा जी में मिला दिया जिसका घाट के पंडों न विरोध भी किया पर दबंगों की दहशत के आगे किसी की एक ना चली ओर आज तक लगातार नाले का गंदा पानी सीधे जाकर गंगा जी में मिल रहा है।
पंडा समाज व अन्य लोगों ने मंडलायुक्त प्रयागराज, जिलाधिकारी प्रयागराज, कमिश्नर प्रयागराज, तथा नगर आयुक्त से मांग की है तत्काल इस नाले के गंदे पानी को गंगा जी में मिलने से तत्काल रोका जाय और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाय।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ