निकाय चुनाव : चाय की चुस्कियों के बीच विमल सेठ की चर्चा तेज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर. निकाय चुनाव का रास्ता साफ होने के बाद एक बार फिर गली, मोहल्ले, नुक्कड़, चौराहों पर चाय की चुस्कियों के साथ चर्चाएं तेज हो गई हैं. इस बार जौनपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा में भी दावेदारों की लंबी सूची है.
प्रदेश व देश में भाजपा की सत्ता होने से संभावित प्रत्याशियों का ऐसा लगता है कि निकाय चुनाव में उन्हें और दलों की अपेक्षा भाजपा से चुनाव जीतने में ज्यादा कठिनाई नहीं होगी. इन सबके इतर भाजपा से प्रबल दावेदार विमल सेठ के समर्थकों और उनके चाहने वाले भी यह कह रहे हैं कि निकाय चुनाव में विमल सेठ का पलड़ा भारी है.
इसके पीछे उन्होंने यह वजह बताया कि अगर उन्हें पार्टी ने मौका दिया तो वह यहां पर कमल खिलाने में कामयाब होंगे. इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी संभालने के बाद शहर में चौतरफा विकास होगा.
![]() |
विज्ञापन |