लखनऊ: इंदिरानगर में बाइक की टक्कर से वृद्धा की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। इन्दिरानगर में बेकाबू बाइक की टक्कर लगने से वृद्धा की मौत हो गई। पुलिस ने शव की पहचान करते हुए परिवार को सूचना दी है।
इन्दिरानगर सी-ब्लॉक निवासी बीना दुबे (73) की बेटी अमराई गांव में रहती है। शुक्रवार सुबह बीना बेटी से मिलने जा रहीं थीं। घर से कुछ दूर पहुंचने पर तेज रफ्तार बाइक ने बीना को टक्कर मार दी। वह उछल कर सड़क पर जा गिरी। सिर में गम्भीर चोट लगने से खून बहने लगा। राहगीरों ने वृद्धा को घायल पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। पति बेचूलाल के मुताबिक बीना को लोहिया अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।