प्रयागराज: बोलेरो की टक्कर से होमगार्ड समेत दो की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नैनी। नैनी कोतवाली क्षेत्र में नए यमुना पुल पर लेप्रोसी चौराहा और डांडी के बीच में एक अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार युवक और मोपेड सवार होमगार्ड को टक्कर मार दी। बोलेरो इतनी रफ्तार में थी कि टक्कर के बाद पुल की रेलिंग से टकरा कर पलट गई। हादसे में होमगार्ड और बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं बोलेरो चालक घायल है। गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
नए यमुना पुल पर गुरुवार शाम एक बोलेरो लेप्रोसी चौराहे से डांडी की ओर जा रही थी। बाइक सवार राकेश तिवारी (40) पुत्र वृंदावन तिवारी निवासी गल्ला मंडी दारागंज और मोपेड सवार होमगार्ड समय लाल यादव (52) पुत्र पारसनाथ यादव निवासी घोघवा, कौंधियारा भी शहर से रीवां रोड की ओर जा रहे थे। लेप्रोसी मिशन चौराहे के रेलवे ओवरब्रिज के पास बोलेरो ने पहले राकेश तिवारी और फिर सर्विस लेन से जा रहे मोपेड सवार होमगार्ड समय लाल यादव को टक्कर मार दी। उसके बाद पुल की रेलिंग तोड़कर पलट गई। जिसमें बोलेरो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। राकेश तिवारी, होमगार्ड समय लाल यादव और बोलेरो सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बोलेरो में फंसे चालक को बाहर निकाला। होमगार्ड और राकेश तिवारी को स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस का कहना है कि बोलेरो का एयरबैग खुलने की वजह से फिलहाल बोलेरो का चालक ठीक है, लेकिन दो लोगों की मौत हो चुकी है। बोलेरो चालक रामराज भारतीय (38) निवासी मडौका, नैनी का स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। एसीपी करछना अजीत सिंह ने बताया कि बोलेरो की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि ब्रेक लगाने के बाद भी साइड की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए वह सर्विस रोड पर चली गई और रेलिंग के करीब 20 छड़ टूट कर नीचे गिर गए। करीब 20 फीट रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने क्रेन मंगवा कर बोलेरो को खिंचवाया और उसे थाने भेजा।
कार की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत
नैनी। औद्योगिक क्षेत्र के लोहारी गांव के सामने मिर्जापुर हाईवे पर किसी वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार वृद्ध राधेश्याम निषाद (75) पुत्र छोटेलाल निषाद निवासी लवायन कला, औद्योगिक क्षेत्र की मौत हो गई। वह यूनाइटेड पुलिस बूथ के समीप स्थित एक होटल में काम करता था। साइकिल से वह होटल पर ही जा रहा था। तभी सड़क हादसे का शिकार हो गया। थाना प्रभारी संजीव चौबे ने बताया कि उसके घरवालों को सूचना दे दी गई है।