नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा चौराहे पर लगा था 250 केवीए का ट्रांसफार्मर
सिकरारा जौनपुर। विद्युत कर्मियों के हड़ताल का फायदा उठाकर हौसलाबुलंद चोरों ने लबे रोड लगे ट्रांसफार्मर का तेल निकाल ले गए। हड़ताल खत्म होने से सप्लाई के बावजूद बिजली नही आई तब ट्रांसफार्मर से तेल चोरी होने की जानकारी हुई। सिकरारा चौराहे के समीप जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर सड़क के किनारे 250केवीए का ट्रांसफार्मर लगा था। रविवार शाम को हड़ताल खत्म होने बाद सप्लाई के बावजूद बिजली नही आई तो ग्रामीणों ने विद्युतकर्मी को सूचना दिए,लाइनमैन के चेक करने पर पता चला कि सड़क के किनारे लगे ढाईसौ केबीए का ट्रांसफार्मर काम नही कर रहा है उसमें तेल भी नहीं था ग्रामीणों का माथा ठनका कि अभी तक ठीक ठाक था कैसे बिगड़ गया। पावरहाउस के अवर अभियन्ता भी मौके पर पहुँचकर जांच किये। उक्त ट्रांसफार्मर से पहले भी तीन चार बार तेल निकल चुका है। ग्रामीणों ने उपकेंद्र से जुड़े कर्मी की मिलीभगत से बार बार तेल चोरी होने की शिकायत की है।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ