वाराणसी: फर्नीचर के कारखाने में लगी आग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। नखास स्थित फर्नीचर के कारखाने में शनिवार रात करीब तीन बजे आग लग गई। आग से चौखट, पाया, कटिंग की गईं लकड़ियां, अन्य तैयार फर्नीचर, मशीन जलकर नष्ट हो गये।
नाटी इमली निवासी अवधेश कुमार सिंह का नखास में कारखाना है। रात में 11 बजे कारखाना बंद कर वह और कारीगर घर चले गये। भोर में करीब तीन बजे आग लगने की सूचना पर पहुंचे। अग्निशमन दस्ता तीन दमकल की गाड़ियों के साथ पहुंचा। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
हालांकि तब तक लकड़ियां, फर्नीचर, मशीन आदि जलकर नष्ट हो गये। शार्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका है। उधर, लहुराबीर चौराहे पर स्थित प्रकाश टॉकीज के पीछे कूड़े के ढेर में रविवार देर शाम आग लग गई। कूड़े के ढेर से आग की लपटें उठते देख आसपास मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। जवानों ने करीब आधे घंटे के प्रयास से आग पर काबू पाया।