सोनभद्र में बस खाईं में गिरी, पांच घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के पिपरी क्षेत्र में बुधवार को टैंकर की टक्कर से बस अनियंत्रित होकर खाईं में गिर गयी। इस हादसे में पांच यात्री घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शक्तिनगर से लखनऊ जा रही जनरथ बस की मकरा के समीप सामने से आ रहे टैंकर की टक्कर हो गयी जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाईं में जा गिरी। इस हादसे में बाराबंकी निवासी बस का सहायक चालक अतुल कुमार समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को हिंडालको चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है।