नया सवेरा नेटवर्क
- गेट एंट्रेंस एग्जाम में मिला सर्वाधिक अंक
मुंबई। महाराष्ट्र के पनवेल के रहने वाले युवा छात्र जयदीप सुधाकर मोरे ने गेट एंट्रेन्स एग्जाम में सर्वाधिक अंक लाकर महाराष्ट्र राज्य के साथ गेट परीक्षा में छात्रों को अव्वल नम्बर दिलाने वाली कोचिंग क्लास विजन गेट का नाम रोशन किया।
बतादें की मुम्बई के उपनगर शहर पनवेल में रहने वाले युवा छात्र जयदीप सुधाकर मोरे ने 2023 आल इंडिया गेट एंट्रेंस एग्जाम में सर्वाधिक अंक अर्जित किया है और उनकी इस कामयाबी से उनके परिवार-रिस्तेदारो एवं विजन गेट कोचिंग क्लास के शिक्षकों में खुसी की लहर है जबकि कोचिंग क्लास की ये पहली उपलब्धी नहीं है
इसके पहले भी इस कोचिंग क्लास के सैकड़ो छात्रों ने पिछले 6 वर्षों में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। जबकी 2020 में इस कोचिंग के छात्र तन्मय सुले ने आल इंडिया रैंकिंग में दूसरा स्थान तथा वर्ष 2021 में जयदीप पवार ने रैंक में पहला स्थान तथा अब वर्ष 2023 में एकबार फिर जयदीप सुधाकर मोरे ने पहला स्थान बनाकर अपना लोहा पूरे भारत देश मे मनवाया है।
गेट एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट 16 मार्च को आने के बाद विजन गेट कोचिंग क्लास ने रविवार 19 मार्च 2023 को ठाणे शहर के ओवला में स्थित एक बैंकेट हाल में जयदीप सुधाकर मोरे को चीफ गेस्ट डॉ दुर्गा सिंह चौहान के सुभस्त हाथों से सम्मान चिन्ह देकर उत्साह पूर्वक जोरदार सम्मान किया। इस मौके पर विजन गेट कोचिंग क्लास की संचालिका पूनम सिंह, प्रोफेसर राजेश सिंह वत्स एवं सभी शिक्षक तथा कई छात्रों के माता पिता मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ