जौनपुर: कड़ी सुरक्षा के बीच दफनाया गया कमाल का शव | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: कड़ी सुरक्षा के बीच दफनाया गया कमाल का शव | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के लोहिंदा गांव मंे मंगलवार के दिन दो पक्षो मे हुई मारपीट मे  घायल कमाल हुसैन की गुरु वार के दिन वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई थी जिनका शव घर आते ही परिजन और सपा के नेता एवं कार्यक्रताओ ने विभिन्न मांगो को लेकर धरने पर बैठ गये। इस मौके पर कई आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे। शुक्रवार को सीओ बदलापुर शुभम तोदी और एसडीएम बदलापुर ऋषभ पुंडरी परिजनों से मिले और उन्हे आ·ास्त किए तथा सभी सरकारी सहायता दिलवाने की भी बात कही तत्पश्चात शुक्रवार को मृतक के शव को उसके पैतृक गांव आनापुर थाना महाराजगंज ले जाया गया जहां हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए तथा दोपहर को जुमे के नमाज के बाद  शव को दफन किया गया। इस मौके पर सीओ मछलीशहर,बदलापुर, एसडीएम बदलापुर सहित कई थानों की पुलिस एवं पीएसी के जवानों के अलावा ग्रामीण उपस्थित रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*Admission Open 2023-24  तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर  दिनेश प्रताप सिंह - अध्यक्ष  सत्य प्रकाश सिंह - प्रबन्धक  डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह - प्रधानाचार्य  #NayaSaveraNetwork*
Advt


नया सबेरा का चैनल JOIN करें