जौनपुर: कड़ी सुरक्षा के बीच दफनाया गया कमाल का शव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के लोहिंदा गांव मंे मंगलवार के दिन दो पक्षो मे हुई मारपीट मे घायल कमाल हुसैन की गुरु वार के दिन वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई थी जिनका शव घर आते ही परिजन और सपा के नेता एवं कार्यक्रताओ ने विभिन्न मांगो को लेकर धरने पर बैठ गये। इस मौके पर कई आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे। शुक्रवार को सीओ बदलापुर शुभम तोदी और एसडीएम बदलापुर ऋषभ पुंडरी परिजनों से मिले और उन्हे आ·ास्त किए तथा सभी सरकारी सहायता दिलवाने की भी बात कही तत्पश्चात शुक्रवार को मृतक के शव को उसके पैतृक गांव आनापुर थाना महाराजगंज ले जाया गया जहां हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए तथा दोपहर को जुमे के नमाज के बाद शव को दफन किया गया। इस मौके पर सीओ मछलीशहर,बदलापुर, एसडीएम बदलापुर सहित कई थानों की पुलिस एवं पीएसी के जवानों के अलावा ग्रामीण उपस्थित रहे।