जौनपुर: जिले के विभिन्न थाना परिसर में आयोजित हुआ समाधान दिवस | #NayaSaveraNetwork
![]() |
महिला फरियादी की समस्या सुनते पुलिस अधिकारी। |
नया सवेरा नेटवर्क
कई मामलों का मौके पर ही किया गया निस्तारण
जौनपुर। जिले के विभिन्न थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कुछ मामलों का निस्तारण संबंधित अधिकारियों और पुलिस ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया। शेष बचे मामले संबंधित विभाग को इस उद्देश्य से भेज दिया गया कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान किया जाये जिससे आवेदन करने वाले लोगों को दर दर भटकना न पड़े।
खेतासराय संवाददाता के अनुसार थाना परिसर में शनिवार को नायब तहसीलदार अमित सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें छह प्रार्थना पत्र पड़े। डीएसपी चोब सिंह की मौजूदगी में जनसुनवाई करते हुए सभी मामले का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल मौजूद रहे।
सिरकोनी संवाददाता के अनुसार जफराबाद थाना पर समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा तथा पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निदान कराया। जिलाधिकारी श्री झा ने लोगो की समस्याएं को गंभीरता पूर्वक सुना। उन्होंने तत्काल कानूनगो तथा हल्का लेखपाल को निर्देश दिया कि मामले को तत्काल देख कर उसका निदान करे। इसी प्रकार अन्य कई लोगों के प्रार्थना पत्र की जानकारी लेकर जिलाधिकारी ने उनका नाप कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी को निर्देश दिया कि जिस भी राजस्व के मामले में केवल पुलिस ने अकेले कार्यवाही किया है। उसको हल्का लेखपाल को साथ लेकर पुन: सत्यता की जानकारी कर लें। इससे अनावश्यक आरोप नही लगेगा। जमीन सम्बन्धी सभी मामलों की विस्तृत जानकारी बिना राजस्वकर्मी के सम्भव नही है। इसके अलावा जिलाधिकारी श्री झा तथा पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने कार्यालय के कई रजिस्टर व पत्रावली की जांच किया। जिसे देखकर दोनों अधिकारी सन्तुष्ट रहे। मौके पर एसआई सुरेश सिंह, मंशाराम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार कोतवाली परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समाधान दिवस पर फिरयादियों द्वारा सभी 6 प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग से संबंधित दिया गया लेकिन मौके पर एक भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं हुआ। प्रार्थना पत्र का निस्तारण न होने से मायूस दिखे फरियादी। सभी प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग को सौंप कर जल्द से जल्द निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर उपनिरीक्षक जनार्दन यादव, प्रभुनाथ यादव, विरेन्दर गौड, विरेन्द्र बहादुर सिंह, समेत समस्त लेखपाल मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |