आईईडी विस्फोट में बीएसएफ के दो जवान घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मंगलवार सुबह नक्सलियों द्वारा लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना कांकेर से करीब 120 किलोमीटर दूर कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिलपरस गांव में हुई, जब बीएसएफ की एक टीम सड़क सुरक्षा अभियान पर निकली थी।
उन्होंने बताया कि घायल जवानों को कोयलीबेड़ा में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाश अभियान जारी है। सोमवार को बीजापुर जिले में एक प्रेशर बम विस्फोट में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) का सहायक प्लाटून कमांडर शहीद हो गया था।
![]() |
Advt |