जौनपुर: मां सरस्वती पीजी कॉलेज में एनएसएस शिविर का हुआ समापन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मां सरस्वती पीजी कॉलेज दमोदरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विशेष शिविर का आयोजन विगत 23 मार्च से किया गया था जिसका समापन बुधवार को बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि डॉ.चंद्रेश सिंह ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से बच्चों में राष्ट्रीय सेवा की भावना पैदा की जाती है। इसमें स्वहित के स्थान पर समाज तथा राष्ट्रहित सर्वोप्परी रहता है। विशिष्ट अतिथि डॉ.जेपी दूबे ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रवक्ता डॉ.भरतचंद शुक्ल ने स्वच्छता व ईमानदारी के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.संगमलाल मिश्र ने किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आशीष कुमार मिश्र ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |