प्रयागराज: एनजीबीयू में स्काउट शिविर का आयोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हनुमानगंज। नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय के बीएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं के लिए पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर की सोमवार से शुरुआत हुई। इन प्रशिक्षुओं को चार सदस्यीय टीम प्रशिक्षण देगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. संजय कुमार श्रीवास्तव ने स्काउट और गाइड के कार्यों, महत्त्व एवं वर्तमान में उसकी सामाजिक प्रासंगिकता के बारे में बताया।
कार्यक्रम में डॉ. रमेश मिश्र, डॉ. सब्यसाची, डॉ. प्रमोद मिश्र, डॉ. श्रवण कुमार, प्रदीप मिश्र, डॉ. देवेंद्र यादव, रत्न कुमार पांडेय, डॉ. किरण सिंह, डॉ. अवधेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, डॉ. आलोक मिश्र, डॉ. विधु शेखर, डॉ. अनुपमा सिंह, डॉ. उत्तम कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राघवेंद्र मालवीय एवं आभार डॉ. श्रवण कुमार मिश्र ने जताया।