![]() |
पुलिस की गिरफ्त में दहेज हत्या के आरोप में वांछित। |
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। दहेज हत्या के दो वांछित आरोपियों को पवारा पुलिस ने बुधवार को पवारा क्षेत्र के नहर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा जारी विज्ञाप्ति के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण मे बुधवार को थानाध्यक्ष राजनारायन चौरसिया मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा मुअसं 040/2023 धारा 498ए/304बी भादवि व ङ डीपी एक्ट थाना पवारा जनपद मे वाछिंत अभियुक्तगण कमलेश गौतम पुत्र स्व शिवमूरत गौतम, नगीना उर्फ राजकुमारी पत्नी कमलेश गौतम निवासीगण ग्राम सेमरिया थाना-पवारा को बुधवार पवारा नहर पुलिया से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजनारायन चौरसिया थाना पवाँरा, उप निरीक्षक शितलू राम, कांस्टेबल रणविजय यादव, तेजबहादुर, महिला कांस्टेबल पूजा पाण्डेय आदि शामिल रहीं।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ