नया सवेरा नेटवर्क
- समस्याओं से मिलेगी निजात
खाने में स्वाद का तड़का लगाने के लिए ज्यादातर लोग घी की मदद लेते हैं. घी का सेवन सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है मगर क्या आप स्किन केयर में घी इस्तेमाल करने के फायदों के बारे में जानते हैं? जी हां, त्वचा पर केवल 5 बूंद घी का इस्तेमाल जबरदस्त कमाल दिखा सकता है, जिसकी मदद से आप कई स्किन प्रॉब्लम्स को हमेशा के लिए गुडबाय बोल सकते हैं.
घी को एंटी-एजिंग, एंटी-बैक्टीरियल और मॉइश्चराइजिंग तत्वों से भरपूर माना जाता है. ऐसे में कुछ खास तरीकों से त्वचा पर घी का इस्तेमाल करके आप चेहरे को प्रॉब्लम फ्री बना सकते हैं. आइए जानते हैं स्किन केयर में घी का इस्तेमाल के बारे में, जिसकी मदद से आप त्वचा पर नेचुरल निखार हासिल कर सकते हैं.
- स्किन केयर में घी इस्तेमाल करने का तरीका
त्वचा पर घी का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले घी को पिघला कर रख लें. अब रात को सोने से पहले हाथों को साफ पानी से धोएं और फिर टॉवेल से पोंछ कर सुखा लें. इसके बाद हाथों पर 5 बूंद घी लें और इसे फेस पर अप्लाई करें. अब हाथों को गोल घुमाते हुए सर्कुलर मोशन में चेहरे की मसाज करें और सो जाएं. सुबह उठने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. इससे आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा. आइए जानते हैं स्किन केयर में घी का इस्तेमाल करने के फायदे.
- चेहरा बनेगा चमकदार
घी को त्वचा का बेस्ट एक्सफोलिएटिंग एजेंट माना जाता है. ऐसे में चेहरे पर घी लगाने से स्किन एक्सफोलिएशन में मदद मिलती है और आपका चेहरा मुलायम नजर आता है. घी की मदद से आप चेहरे पर चमक भी ला सकते हैं. ऐसे में सॉफ्ट और शाइनी स्किन पाने के लिए घी का इस्तेमाल बेस्ट होता है.
- झुर्रियों से मिलेगी निजात
घी में एंटी-एजिंग तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद रहते हैं. ऐसे में घी की मदद से आप चेहरे की झुर्रियों और फाइन लाइन्स को दूर रख सकते हैं. वहीं, फेस पर घी लगाने की बजाए आप पैरों में भी घी की मालिश कर सकते हैं. इससे आपकी त्वचा निखरी और जवां दिखने लगेगी.
- कील मुहांसे रहेंगे दूर
घी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल तत्व कील मुहांसों को दूर रखने में भी सहायक होता है. इसके लिए 1 चम्मच घी में 1 चम्मच दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं और कुछ समय बाद साफ पानी से चेहरा धो लें. इससे त्वचा के दाग-धब्बे भी कम होने लगेंगे.
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ