वाराणसी: रेलकर्मियों ने निकाली बाइक रैली | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। मेंस कांग्रेस ऑफ डीएलडब्ल्यू के पदाधिकारियों ने बनारस रेल इंजन कारखाना में बाइक रैली निकाली। रैली बरेका पूर्वी गेट से प्रशासन भवन होते हुए कॉलोनी तक पहुंची। इस दौरान न्यू पेंशन सिस्टम को तत्काल समाप्त करके पुरानी पेंशन योजना लागू की करने की पुरजोर मांग उठाई गई।
इसमें रोहित कुमार शर्मा, श्रीकांत यादव, संजय कुमार, मनीष कुमार सिंह, आलोक कुमार वर्मा, मृत्युंजय सिंह, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार सोनी, पंकज सिंह, सत्य कुमार श्रीवास्तव, एचएन सिंह, अरविंद सिंह, प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, जयप्रकाश सिंह, भोला राम, विनोद पांडेय, घनश्याम राय, संतोष कुमार विश्वकर्मा, रूपसिंह मीणा, यशवंत अम्बेडकर, रोहित, वत्स राज उदयन आदि शामिल थे। उधर, पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारियों ने दूसरे दिन मंगलवार को नदेसर से रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए कचहरी तक गए। इसमें शाखा सचिव सुनील सिंह, कोषाध्यक्ष अखिलेश पांडेय, राजेश्वर शुक्ला, डीके सिंह, धर्मेन्द्र मिश्रा समेत अन्य कर्मचारी नेता शामिल रहे।