जौनपुर: आपसी सौहार्द के साथ मनाएं पर्व:सीओ | #NayaSaveraNetwork
![]() |
शांति समिति की बैठक को सम्बोधित करते सीओ गौरव। |
नया सवेरा नेटवर्क
शांति समिति की हुई बैठक
केराकत जौनपुर। क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा ने कहा कि रमजान का पर्व व राम नवरात्र का पर्व आपसी सौहार्द व शान्ति पूर्ण तरीके से लोगों को मनाना चाहिए। बुधवार को केराकत कोतवाली प्रांगण में आयोजित शान्ति समिति की बैठक को वह सम्बोधित कर रहे थे। सीओ श्री शर्मा ने कहा कि पर्व को मनाने को लेकर जो आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाए रखने की परंपरा है उसको बनाए रखना होगी। इसी में सबकी भलाई है। उन्होंने कहा कि किसी को कानून को हाथ में लेने की इजाजत कत्तई नहीं दी जायेगी। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि केराकत के लोगों ने बड़े ही शान्ति पूर्ण तरीके से सभी पर्वों को मिलजुल कर मनाते चले आ रहे हैं। वैसे ही आने वाले सभी पर्वों को मिलजुल कर मनाएंगे। उन्होंने कहा कि कहीं कोई भी असमाजिक तत्व कोई ग़लत इरादे से गलत कार्य करते पाया जायेगा तो पुलिस उससे सख्ती से पेश आएगी। इस अवसर पर क्राइम इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, ईओ संदीप कुमार, विद्युत एस डीओ रमेश कुमार वैश्य, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्त, डॉ. बहादुर खान,पप्पू हाजी, सुबाष यादव फौजी,हाजी गोगा अंसारी,व्यापारी नेता गण आदि उपस्थित रहे। शान्ति समिति के सदस्यों द्वारा दिये सुझावों पर अधिकारियों ने आवश्यक कार्यवाही करने का आ·ाासन दिया।
![]() |
विज्ञापन |