नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के सीधवन गांव में 11 हजार बोल्ट की लाइन पर खंभे पर चढ़कर तार जोड़ रहे एक लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर लगभग 1 बजे शौकत अली उम्र 30 वर्ष पुत्र अली अख्तर निवासी उसरहवा धनुहा रामपुर सिधवन गांव के समीप 11 हजार बोल्ट लाइन के खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था। ग्रामीणों के अनुसार उस समय लाइन बंद थी,अचानक लाइट आ जाने के कारण युवक करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस कर खंबे से नीचे आ गिरा। खंभे से गिरते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का कहना था युवक विद्युत उपकेंद्र पर रहकर प्राईवेट लाइनमैन का काम करता था और उस समय शट डाउन करा कर खंभे पर चढ़ा था , परिजनों ने सीधवन चौकी में शव रख कर दोषी एसएचओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे इस संबंध में जे ई अरविंद पटेल का कहना है की मृत युवक उनके विभाग का लाइनमैन नहीं था। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामपुर दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मृत युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जांच कर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
 |
Advt |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|