जौनपुर: चार स्थानों पर पुलिस ने होलिका दहन का स्थान बदलवाया | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद जौनपुर। क्षेत्र के चार गांव में स्थापित की गयी होलिका को पुलिस ने प्रधान व गांव के लोगों की सहमति से से सुरक्षित स्थान पर हटवाकर स्थापित करवाया। थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि शंकरगंज, महरु पुर,कल्यानपुर तथा रामदासपुर गांव में होलिका रेलवे लाईन के किनारे स्थापित थी। सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने उक्त गांव के ग्राम प्रधान व ग्रामीणों से सलाह मशवरा करने के बाद होलिका को कुछ कदम दूर हटवा दिया। गांव के लोग भी सन्तुष्ट हो गए। इसी प्रकार जमैथा गांव में हाइटेंशन तार के नीचे होलिका स्थापित थी। उसको भी ग्राम प्रतिनिधि अमरसेन यादव व गांव वालों से सलाह करके तार के नीचे से हटवा दिया गया।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent